गुना कलेक्टर KK कन्याल ने 8 जनवरी को जिला स्तरीय राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। कोर्ट हियरिंग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति अधिकारियो की कार्यालय में उपस्थित ई ऑफिस प्रणाली को लेकर आदेश दिए। अवैध उत्खनन लंबित राजस्व वसूली प्रकरणों में लापरवाही पर नाराजगी जताई लक्ष्य पूर्ति के आदेश दिए। मोबाइल कोर्ट सीमांकन नामांतरण बटवारा लोक सेवा केंद्र को लेकर निर्देश दिए।