नारनौल: नारनौल में डीसी ने एसई को कहा 'व्हाट नॉनसेंस', मंत्री अरविंद बोले- जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दो नोटिस
नारनौल में आज सभागार में जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिवाद की सुनवाई के समय ही मामला गरमा गया। परिवाद तीन मिटिंग से लगातार आने तथा उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंत्री व डीसी अधिकारियों पर भड़क गए। डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई को नॉनसेंस तक कह दिया।