भांडेर: भांडेर से पंडोखर तक मंगलवार को बाइक रैली निकाली जाएगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने लोगों से शामिल होने की अपील की
Bhander, Datia | Nov 3, 2025 भांडेर से पंडोखर कल मंगलवार को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व सरपंच रामजी शर्मा के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के आयोजनको लेकर सोमवार दोपहर 02 जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम जी शर्मा ने बताया कि रैली की शुरुआत भांडेर नगर के भद्रावती मैदान से दोपहर 12 बजे से की जाएगी। जिसका समापन पंडोखर में हेलीपेड पर किया जाएगा।