कर्वी: गणेश बाग पहुंचे DM ने रास्ते में फैली गंदगी देखकर नगर पालिका कर्वी को फौरन साफ-सफाई के आदेश दिए
DM चित्रकूट पुलकित गर्ग द्वारा सोमवार दोपहर 1 बजे निरीक्षण के दौरान ,गणेश बाग मार्ग के दोनों ओर फैली गंदगी को देख कर भड़क गए,और फैले हुए कूड़ाकरकट को तत्काल प्रभाव से साफ कराते हुए ,मार्ग को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम को निर्देश दिए है। आदेश के बाद नगर पालिका द्वारा अपनी टीम एवं जेसीबी संसाधन आदि साफसफाई की है।