प्रतापगढ़: भरथीपुर गांव के पास बाइक से आंवला तोड़ने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
कन्धई थाना क्षेत्र के रखहा कन्धई कोहडौर सड़क पर स्थित भरथीपुर गांव के पास रविवार की दोपहर करीब 1 बजे रखहा में खाद उतार कर आसलपुर जा रही ट्रक के सामने बाइक से बेटे के साथ आंवला तोड़ने जा रही पचास वर्षीय महिला किस्मातुल अचानक ट्रक के नीचे आ गई। जिससे कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । बाइक चला रहा महिला का बेटा मोहम्मद सलमान बाल बाल बच गया । दुर्घटना के ब