चंदेरी: डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने किसानों को किया परेशान, मंडी के सामने किसानों ने किया चक्का जाम
26 नवंबर की दोपहर करीबन 12:15 बजे किसानों ने गल्ला मंडी के सामने चंदेरी मुगावली रोड पर चक्का जाम कर दिया जिसके कारण वहां से आने जाने वाले वाहन चालक काफी समय तक परेशान होते रहे। किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि गल्ला मंडी सिर्फ एक मंडी सचिव के भरोसे चल रही है और हमें अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।