आमला तहसील मे 6 जनवरी कों 1 बजे करीब खारी ग्यावानी गांव के खेल मैदान मे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है. यहाँ पर कुछ लोगों के द्वारा खेती की जा रही है। जिससे खिलाडी खेल आयोजन से वंचित हो रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों व खिलाडी ने आमला के जनसुनवाई मे शिकायत की है। और अतिक्रमण हटाने की मांग की है।