मैहर: <nis:link nis:type=tag nis:id=नायब nis:value=नायब nis:enabled=true nis:link/> तहशीलदार बने मुकेश साहू का ग्रामीणो ने बेरमा गाव में किया स्वागत
मैंहर तहशील अंतर्गत बेरमा गाव के होनहार युवा मुकेश साहू का चयन नायब तहशीलदार के पद पर हुआ।उनकी इस कामयाबी पर बेरमा गाव में ग्रामीणो ने आतिश बाजी करते हुए खुशियां मनाई थी। इस बीच रविवार की शाम जैसे ही वह अपने गाव बेरमा पहुचे ग्रामीणो ने ढोल नगाड़ों की थाप एवं फूल माला व गाव में मीठा बाट किया उनका स्वागत।