बिलग्राम: खादी आश्रम के सामने कार चालक अजय वर्मा को आलोक व शिवम ने लात-घूसों व बेल्ट से पीटा, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
Bilgram, Hardoi | Sep 29, 2025 मल्लावां कोतवाली में कस्बे के खादी आश्रम के सामने कार चालक अजय वर्मा निवासी मल्लावां को आलोक व शिवम निवासी गंगारामपुर ने लात घूसो व बेल्ट से पीटा।इस पिटायी का सीसीटीवी फुटेज सोमवार दोपहर 3:00 बजे जमकर वायरल हो रहा है आरोप है कि कार चालक को दबंगों ने लात घूसो व बेल्ट से जमकर पीटा है।पीड़ित ने मल्लावां पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि इन लोगों ने मारपीट की है