फरीदाबाद: नगला एनक्लेव पार्ट 2: समझौता करने गए ससुर और साले पर जीजा ने किया हमला, कमर में अटकी गोली
फरीदाबाद नगला एनक्लेव पार्ट 2 वीडियो समझौता लड़ाई का करने गए ससुर और दोनों साले पर पहले जीजा ने हमला कर दिया फिर कल रात को 14 से 15 गुंडे भेज कर तीन राउंड गोली की थी जिसमें बड़े साल की कमर में गोली फांसी हुई है और उसकी हालत गंभीर है जिसको सेक्टर 16 मेट्रो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और हालत गंभीर बनी हुई है