सरदारपुर: बिछिया व बड़ोदिया के 18 किसानों के खेतों से अज्ञात बदमाश ₹2 लाख की सामग्री चुरा ले गए, पुलिस को आवेदन
ग्राम बिछिया व बड़ोदिया के 18 किसानों के खेतों से अज्ञात बदमाश विद्युत केबल, पाइप, स्टार्टर व मोटर पंप चुराकर ले गए हैं। चोरी किए गए सामान की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। चोर इतने शातिर थे कि वे कई स्थान पर विद्युत केबल मेसे तांबे के तार निकालकर ले गए व प्लासिटक के कवर खेतो में ही छोड़ गए।