हसनपुर: हसनपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल छात्र की हालत गंभीर, डॉक्टर ने किया रेफर
जनपद बरेली के गांव पैगानगली निवासी रवि भूषण पुत्र बृजभूषण थाना गजरौला के गांव कुदेना स्थित भारतीय आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस की लास्ट ईयर की पढ़ाई करता है, वह गजरौला में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शुक्रवार को नगर स्थित राजकीय माहविद्यालय में रवि भूषण बाइक से परीक्षा देने आया था। परीक्षा देकर वह दोपहर लगभग एक बजे गजरौला को वापिस लौट रहा था।