सारवां: मनीगढ़ी: पुलिस ने चोर को स्वास्थ्य जांच के बाद भेजा जेल, फरार आरोपित की तलाश जारी
Sarwan, Deoghar | Oct 20, 2025 सारवां थाना क्षेत्र के मनीगड़ी चौक अवस्थित ज्वेलरी दुकान में रगे हाथों चोरी करते धाराएं गए चोर को पुलिस ने आज स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया पूछताछ के क्रम में पकड़ा गए चोर ने विभिन्न मामलों में संलिपिता और घटना को लेकर जानकारी दी है सभी बिंदुओं पर पुलिस आगे के जांच में जुटी हुई है और दूसरे फरार आरोपित की तलाश जारी है।