बिलासपुर सदर: शाहतलाई ग्राम पंचायत बलोह के उपप्रधान विवेक कुमार ने गांव खरोटा के निवासी के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
शाहतलाई ग्राम पंचायत बलोह के उपप्रधान विवेक कुमार पुत्र स्व. सतपाल पराशर, निवासी गांव खरोटा ने थाना तलाई में बयान दर्ज करवाया है कि वे अपने भाई सचिन कुमार, मनदीप कुमार तथा राकेश कुमार के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे। विवेक कुमार के अनुसार, बरठीं बाजार में आगे चल रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पास देने के लिए अशोभनीय इशारे किए और मारपीट की।