प्रतापगढ़: शिवगढ़ बिंदागंज में स्वामी चिन्मयानंद बापू की श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व बाबा बेलखर नाथ धाम से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
प्रतापगढ़ के शिवगढ़ बिंदागंज में स्वामी चिन्मयानंद बापू की श्रीमद्भागवत कथा 11 से 18 अक्टूबर तक होगी। शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे से बाबा बेलखरनाथ धाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाओं ने सई नदी से जल भरकर कथा स्थल तक पैदल यात्रा की। यजमान पं. रमाकांत दुबे व मालती दुबे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।