प्रतापगढ़: ₹10, ₹20, ₹50, ₹100 के गांजा सौदों से राजेश मिश्रा फैमिली ने जोड़े ₹2 करोड़ नकद #Pratapgarh #UPNews #gbntoday
चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में राजेश मिश्रा और उसके परिवार ने छोटे-छोटे गांजा सौदों से — ₹10, ₹20, ₹50, ₹100 की बिक्री कर — करीब ₹2 करोड़ नकद जमा कर लिए। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में छोटे नोटों में कैश देखा, तो गिनने में भी पसीना निकल गया। गांजा बिक्री का ये नेटवर्क लंबे समय से इलाके में सक्रिय था। पुलिस ने परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। छोटे नोटों में बड़ा कारोबार — नशे के जाल का बड़ा खुलासा #gbntoday #Pratapgarh #UPNews #GanjaRacket #RajeshMishra #DrugsMafia