कालका: कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कालका सहित कई गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया
कई विकास कार्यों के शिलान्यास किया। कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कालका के साथ लगते एरिया के पपलोहा गांव में धर्मशाला का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। पंचायत के कई नुमाइंदों के अलावा भाजपा वर्कर यहां मौजूद रहे। जबकि करणपुर टांडा गांव में शमशान घाट से देवी स्थान तक के रास्ते का शिलान्यास किया। इसके अलावा स्कूल आईपीबी लगाने और शमशान घाट के डंगे का नि