उमरेठ: कुलबेहरा नदी में अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु तहसीलदार ने बनाई टीम, नदी बचाने का प्रयास
कुलबेहरा नदी उमरेठ से अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए तहसीलदार उमरेठ ने राजस्व टीम गठित की है। कुलबेहरा नदी के उद्गम स्थल को बचाने के लिए प्रयास किया जाएगा। बीते दिनों युवक कांग्रेस ने नदी को बचाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा था। कुलबेहरा नदी में बीते कई वर्षों से बाहरी तत्वो द्वारा आकर नदी क्षेत्र में खुदाई की जा रही है। शनिवार को 4 बजे टीम की जानकारी सामने आई।