दतिया: उदगुवा में बस स्टैंड से जलालपुर सरकार मंदिर का रास्ता न होने से ग्रामीण परेशान, जिम्मेंदार नहीं दे रहे ध्यान #JANSAMASYA
Datia, Datia | Nov 3, 2025 उदगुवा गांव में बस स्टैंड से जलालपुर सरकार के मंदिर तक रास्ता न होने ग्रामीण बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने सड़क निमार्ण और अतिक्रमण के लिए मीडिया से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग की है। सड़क न बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार शाम 05 बजे उदगुवा गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टैंड से जलालपुर सरकार मंदिर का रास्ता खराब है।