चेवाड़ा: कुशोखर गांव: घरेलू विवाद में भाभी के साथ मारपीट, महिला घायल
कुशोखर गांव में घरेलू विवाद में भाभी से मारपीट, महिला घायल। गौरतलब है कि चेवाड़ा प्रखंड के कुशोखर गांव में घरेलू विवाद को लेकर देवर द्वारा भाभी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में महिला घायल हो गई। सूचना मिलते ही चेवाड़ा 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उपचार कराया गया।