टीकमगढ़: सिजौरा बांध के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती
टीकमगढ़ जिले के सिजोरा बांध के पास एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया है। घायल का नाम अशोक बताया गया है। परिजनों के अनुसार अशोक बाइक से जतारा से अपने ससुराल जा रहा था रास्ते में सिजौरा बांध के पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत नीचे गिरकर घायल हो गया।