निवाड़ी: ओरछा में शहीद दिवस पर राज्य और केंद्रीय पुलिस बल के 191 अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
Niwari, Niwari | Oct 21, 2025 निवाड़ी जिले की ओरछा में शहीद दिवस पर आज दिन मंगलवार को श्रद्धांजलि आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह नरवरिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि इस दौरान 191 वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि यह वह वीर जवान है जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राण न्योछावर किए हैं जिनके नामों का वाचन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई।