बड़ौद: हाई कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग के अमले ने कस्बा बडौद में सर्वे नंबर 107 का किया निरीक्षण
तहसीलदार भँवर सिंह चौहान द्वारा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार भूमि विवाद के प्रकरण मे एक विशेष टीम गठित कर कस्बा बड़ौद मे 107 सर्वे नंबरों का निरीक्षण किया गया। रविवार शाम 5 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टीम में राजस्व निरीक्षक मनीष तिवारी ,पटवारी परमानंद त्यागी, एवं नगर परिषद के चेतन कोरी व राकेश शर्मा शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान भूमि की सीमाओं, उपयोग