बेनीपट्टी: अरेर थाना क्षेत्र के चतरा नवकरही में महिला का शव बरामद
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना के चतरा नवकरही के बीच बधार में मंगलवार् के सुवह एक महिला का शव बरामद किया गया। घटना कि सूचना मिलते ही अरेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।