हज़ारीबाग: संक्रमित खून मामला: झारखंड में ब्लड रिप्लेसमेंट सिस्टम खत्म
हजारीबाग:चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में ब्लड रिप्लेसमेंट बंद—मरीज को खून के बदले परिजन से रक्तदान नहीं करना होगा।अब सिर्फ स्वैच्छिक रक्तदान के जरिए ही खून उपलब्ध होगा। हजारीबाग में भी आदेश लागू कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि नियमित रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।