नोहर: नोहर पुलिस टीम के जवानों ने त्यौहार पर्व के चलते नोहर कस्बे के बाजारों व चौक चौराहा पर किया पैदल मार्च
नोहर दीपावली के पर्व के चलते नोहर पुलिस थाना की टीम ने नोहर कस्बे के मुख्य चौक, चौराहे वह मुख्य बाजारों का निरीक्षण कर पैदल मार्च किया नोहर थाना प्रभारी ईश्वर आनंद शर्मा के के नेतृत्व में पुलिस टीम के जवान सोमवार को रात्रि करीबन 8:00 बजे नोहर पुलिस थाना से रवाना हुए और कस्बे में पैदल मार्च किया आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील नोहर थाना प्रभारी ने की।