कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने रविवार को बताया कि आरोपी युवक फिरोज ने 15 वर्षीय छात्रा से करीब दो माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर उसे बाइक पर बिठाकर अज्ञात स्थान पर ले गया।जहां उसने छात्रा से रेप किया है। पीड़िता की मां ने कोतवाली थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दी है ।पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।