इटावा: इटावा जंक्शन पर जीआरपी ने शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया, ट्रेनों में यात्रियों से चुराए दो मोबाइल बरामद
Etawah, Etawah | Oct 31, 2025 जीआरपी ने शुक्रवार सुबह इटावा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर की गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से ट्रेनों में यात्रियों से चुराए गए दो मोबाइल बरामद होने पर उसे जेल भेजा गया। जीआरपी इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने 2 बजे बताया पकड़ा मोबाइल चोर विवेक उर्फ रामजी मोहल्ला बाथम उमरैन थाना कहरवा कटरा औरैया का रहने वाला है जिस पर पहले से चोरी समेत अन्य 9 मामले दर्ज है।