मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा चौक स्थित विजय किराना स्टोर संचालक विजय महतो अपने भाई बैधनाथ महतो के साथ घर जा रहे थे इसी बीच जमालदीपुर शर्मा टोले के सामने अपराधियों ने गोली चलाई जिसमें बैधनाथ महतो के जांघ से छूकर निकल गई और हल्ला होने पर अपराधी भाग निकले जिसकी सुचना थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार पाण्डेय को दिया है