डूंगरपुर: जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के सोलज गांव में नहर के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के साेलज गांव में नहर के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान निठाउवा थाना क्षेत्र के माताजी खेडा निवासी गणेश पुत्र अमरा मीणा के रूप में हुई।पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।