कुरूद: युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने दर्ज किया अपराध और की कार्रवाई
Kurud, Dhamtari | Oct 22, 2025 युवक पर चाकू से हमला मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है आपको बता दें कि मंगलवार की रात्रि भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुपेला में एक युवक जिसका नाम तामेश्वर बताया गया है उस पर किसी मामूली बात पर चाकू से हमला किया गया था मामले को लेकर भखारा थाना प्रभारी समीर तिवारी ने दोपहर 2 बजे बताया कि मामले की शिकायत पश्चात मामले से जुड़े एक नाबालिग युवक पर कार्रवाई की गई