नगर: नगर पालिका परिसर में सुभाष चौहान को सफाई निरीक्षक और सुरेशचंद शर्मा को सहायक अभियंता के पद पर किया गया सम्मान
मेला मैदान पास मौजूद नगर पालिका परिसर में सुभाष चौहान जमादार को सफाई निरीक्षक की पदोन्नति होने पर अध्यक्ष एवं आशाषीअधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ द्वारा स्वागत समारोह किया गया।इसके साथ नपा के पूर्व कनिष्ठ अभियंता सुरेशचंद शर्मा का सहायक अभियंता पद पर प्रमोशन होने पर स्वागत सम्मान किया गया।मौके पर चेयरमैन रामावतार मित्तल, ईओ हरिओम गुर्जर आदि मौजूद रहे।