इटकी इटकी प्रखंड के मल्टी पंचायत बना 'समस्या समाधान' का केंद्र! 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' शिविर में उमड़ी भीड़,210 आवेदन पड़े, 101 की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच! शिविर का उद्घाटन करते हुए बीडीओ सह सीओ मो.अनीस और प्रखंड उप प्रमुख राजा परवेज ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने कार्यक्रम में भाग लेने पर बल