घने कोहरे के कारण बरवाडीह - चोपन - चुनार पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। अब यह ट्रेन अब 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक केवल बरवाडीह से चोपन के बीच ही चलेगी और सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर नही पहुंचेगी और इस तरह सोनभद्र रेलवे स्टेशन होकर, चोपन से चुनार के बीच इसका संचालन तीन महीने के लिए बंद रहेगा। उप स्टेशन अधीक्षक विशाल सिंह ने जानकारी दिया है।