नूह: गाँव भपावली की लड़की को ससुराल गाँव सांचोली सोहना में दहेज के लिए मारा, परिवार का आरोप
गाँव भपावली के सहूद ने बताया मेरी बड़ी बहन राहिला की शादी सकील के साथ व छोटी बहन रेसमा कि शादी मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 24.01.2023 को गाँव सांचोली थाना सदर सोहना जिला गुरुग्राम में हुई थी। तभी से मेरी बहनों को दहेज के लिए परेशान करते थे। आज मेरी बहन रेशमा को ससुराल वालों ने फांसी में फंदा लटका कर मार दिया हैं।