⏩ मुजफ्फरनगर में छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास
#up #hindikhabar #muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर — DAV डिग्री पीजी कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर के छात्र उज्जवल राणा ने कॉलेज परिसर में पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। छात्र पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्राचार्य और पुलिसकर्मियों पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगा रहा था। घटना के बाद प्राचार्य और कॉलेज स्टाफ कॉलेज से फरार हो गए। 📍 मामला — बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र, मुजफ्फरनगर। #gbntoday #Muzaffarnagar #BreakingNews #StudentSuicideAttempt #DAVCollege #UjjwalRana #UPNews #CollegeControversy #EducationNews #MuzaffarnagarNews #UP