कैलारस: कैलारस तहसील कार्यालय में पटवारी की बैठक, फार्मर ID, CM हेल्पलाइन और राजस्व संबंधी मामलों पर हुई चर्चा
कैलारस तहसील कार्यालय पर 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे पटवारियो की बैठक आयोजित की गई। जिसमे 65 हल्का से आए पटवारी मौजूद रहे, तहसीलदार नरेश शर्मा ने सभी की समीक्षा करते हुए फार्मर ID, CM हेल्पलाइन और राजस्व संबंधी निराकरणो पर जोड़ दिया। साथ ही शासन की योजनाओ की क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाई की जावेगी। बैठक में पटवारी और समस्या स्टाफ मौजूद रहा है।