करछना: जेल रोड के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने पत्रकार की बाइक में मारी टक्कर, बड़ा हादसा होने से टला, वीडियो वायरल
नैनी क्षेत्र के जेल रोड के पास शनिवार शाम उसे समय लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक मार्ग से गुजर रहे बाइक सवार पत्रकार के गाड़ी में टक्कर मार दिया। बस की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गया, जिससे हादसा होते-होते टल गया। जब पत्रकार ने बाइक खड़ा कर उसका विरोध किया तो बस चालक आग बबूला होकर झगड़ने पर आमादा हो गया। हालांकि मामला शांत हो गया।