पाली: मंडिया रोड पर घर के बाहर खेल रहे मासूम को कुत्तों ने नोचा, घायल होने पर बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
Pali, Pali | Oct 28, 2025 मंडिया रोड स्थित गुरलाई मार्ग के पास घर के बाहर खेलने 5 वर्षीय मासूम कौशल को कुत्तों ने बुरी तरह से उसके चेहरे पर नोच लिया। जिसके चलते मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार भी शुरू किया। मासूम के पिता काम पर गए हुए थे और माता घर पर काम कर रही थी।तभी मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया।