जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास में ग्रामीणों व राजस्व अधिकारी में भीड़ंत दोनों तरफ से चले लात-घूसे। मौके पर पहुंची पुलिस । जिस गांव में आर ओ रात्री विश्राम करते हैं उसी गांव में हुई पिटाई। रविवार के दिन जांच के लिए पहुंचे थे। गिंजास गांव में राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार व अंजल अमीन राहुल कुमार जमीन संबंधी मामले की जांच करने पहुंचे थे।