मंगलपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के भूरेपुर बीसलपुर गांव निवासी देवी सिंह अपने 20 वर्षीय पुत्र सुधीर के साथ मंगलवार को गंगा स्नान के लिए कानपुर नगर गए थे। बताया गया कि दोनों कानपुर से ऑटो में सवार होकर बिठूर घाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें सुधीर की मौत हो गई। मौत खबर से परिवार में कोहराम मच गया।