रेवदर: रेवदर के मंडार में अवैध पिस्टल से भरे बैग का मामला, पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी हथियार फेंककर हुए थे फरार
Reodar, Sirohi | Nov 1, 2025 रेवदर मंडार पुलिस ने अवैध पिस्टल से भरे बैग मामले में आज 1 और आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को झालावाड़ से किया गिरफ्तार,4 देशी कट्टे हथियार (पिस्टल) से भरा बैग फेंककर फरार हुए थे आरोपी, पुलिस कार्रवाई कर तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार