शिवपुरी: नारही गांव में ज़मीन विवाद में भाइयों के बीच मारपीट, मामला दर्ज
अमोला थाना क्षेत्र के नारही गांव में जमीन विवाद को लेकर आपसी झगड़े का मामला सामने आया है। फरियादी कदम सिंह बघेल पुत्र अमर सिंह बघेल ने अमोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने घर के पास था, तभी उसका बड़ा भाई रामरतन बघेल और छोटा भाई प्रदीप पाल बघेल वहां आ गए।फरियादी के अनुसार, दोनों भाइयों ने मां-बहन की अशोभनीय गालियां देते हुए कहा कि तुम बघेल और लोधी ।