कुशीनगर के थाना विशुनपुरा पुलिस ने गो-वंश चोरी कर तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन बोलेरो पिकअप वाहन,नकद,मोबाइल फोन और गो-तस्करी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रात के समय गायों की चोरी कर पिकअप वाहनों से बिहार ले जाकर वध करतें थें।