रतलाम नगर: पालनपुर ट्रांसफर आदेश रद्द करने की मांग को लेकर डीआरएम ऑफिस में लोकल पायलटों का धरना
रतलाम मंडल से प्रशासनिक आधार पर अन्यायपूर्ण तरीके से 20 सेट क्रू (20 लोको पायलट, 20 सहायक लोको पायलट एवं 20 ट्रेन मैनेजर) का ट्रांसफर पालनपुर (गुजरात) किए जाने के कारण रतलाम मंडल के रनिंग स्टाफ में आक्रोश व्याप्त है। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल सचिव प्रेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम में लोको रनिंग स्टाफ की पहले से ही कमी के कारण समय पर छुट्टी ।