चक्रधरपुर: चितपील में विधायक सुखराम उरांव ने ₹9.15 करोड़ लागत से दो सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को होयोहातु पंचायत के चितपील रापुडपुल से सिंदरीपीड़ तथा जेनसाई डैम से साधुडीपा तक दो सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया। दोनो सड़क 9 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। दोनों सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से किया जाएगा।