नीमच नगर: चल्दू में मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कर्मचारी मास्टरमाइंड, ₹2.20 लाख का माल बरामद
नीमच जिले की जीरन पुलिस ने मोबाइल टावरों पर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड टेलीकॉम कंपनी का एक कर्मचारी है। जीरन थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार को फरियादी विनोद पाटीदार ने मोबाइल टावर, चल्दु से दो बैटरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दिन बद्री प्रसाद मालवीय ने भी छाछखेड़ी टावर से 6 TRX चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।