मुगलसराय: अलीनगर थाना क्षेत्र में सपा महिला मोर्चा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
अलीनगर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म और हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार दोपहर 02 बजे करीब सपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।सपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि सपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई है।