हलसी: शिवसोना गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, लखीसराय में 20 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय में क्वालिटी ऑस्ट्रिया एशिया नोएडा ने विश्व स्तरीय कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव से 20 विद्यार्थी का चयन हुआ है शुक्रवार के अपराह्न 3 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी छात्र बी.टेक अंतिम वर्ष के हैं.जिनका सिविल, मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के रूप में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर चयन हुआ.