भिनगा: कलेक्ट्रेट भिनगा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 45 जोड़ों का हुआ विवाह, वर-वधुओं को मिला प्रमाण पत्र व उपहार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के तहत 45 जोड़ों का कलेक्ट्रेट भिनगा में सामूहिक विवाह हुआ।वर-वधुओं को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया गया। लाभार्थी जोड़ों को एक लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिसमें 60 हजार खाते में हस्तानान्तरित किया जाता है। 25 हजार रूपये के उपहार एवं 15 हजार रूपये खाना, टेण्ट इत्यादि में व्यय होता है।